KL Rahul slams fifty off 36 ball agsinst Mumbai Indians. KL Rahul scores his 10th IPL fifty off 36 deliveries. He hits 6 fours and 1 sic in his half century. KXIP need 187 runs to win against Mumbai Indians.
केएल राहुल ने जड़ा मुंबई के खिलाफ अर्धशतक | लोकेश राहुल ने 36 गेंदों पर 50 रन पूरे किए. मिचेल मैक्लेनेघन (12.2 ओवर) पर लोकेश राहुल ने शॉर्ट फाइन लेग पर चौका लगाया, एरोन फिंच ने चौथी गेंद पर लांग ऑफ पर गेंद को चार रन के लिए भेजा | लोकेश राहुल ने क्रुणाल पांड्या (10.6 ओवर) पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया |